होम्‍योपैथी ने कोविड-19 को दी मात, इस दवा से ठीक हुए 42 मरीज

img

देहरादून॥ पूरे विश्व मे कोविड-19 ने हाहाकार मचाकर रखा है। विश्व के सभी देश कोविड-19 की वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच जयपुर से एक राहत भरी खबर है। वहां होम्‍योपैथी की दवा ने कोविड-19 पॉजिटिव 42 मरीजों को ठीक कर दिया। होम्‍योपैथी विश्वविद्यालय के 5 चिकित्सकों की टीम ने SMS महिला हॉस्पिटल में भर्ती 55 रोगियों का अध्ययन किया। इनमें से तमाम उम्र के 42 कोविड-19 मरीजों को दवा दी गई वो ठीक होकर घर पहुंच गए।

Homeopathy

होम्योपैथी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन के अनुसार, दवा कारगर रही 3 से 5 दिन में ही कोविड-19 से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। पहले दोनों अस्पतालों टेलीमेडिसिन के माध्यम से 55 संक्रमितों से संवाद किया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से इजाजत लेकर इनमें से 42 को होम्योपैथी दवा दी गई। बचाव के लिए सम्बंधित चिकित्सकों को भी होम्योपैथी दवा दी गई। यूनिवर्सिटी ने इस शोध के लिए 5 डॉक्टरों की एक समिति बनाई। एक समिति मेंबर डॉ. शीना पाल ने बताया कि होम्‍योपैथी दवा कोविड-19 से पीड़ित हर आयु के मरीजों को दी गई।

पढि़ए-रातों की नींद उड़ा देगा कोरोना महामारी का नया आंकड़ा, तेजी से हो रही संक्रमित लोगों की मौतें

31 को आर्सेनिक शेष को जेल्सेमियम, इगन्शिया, काली कार्ब, लाइको पोडियम, ब्रायोनिया, नक्स वोम, नेट्रम म्यूर, कोलीकुम, वेलाडोना, लेकेसिस आदि होम्योपैथिक मेडिसिन दी गई। डॉ शीना पाल के अनुसार, 42 संक्रमितों संबंधी विश्लेषण में पता चला कि अधिकतर रोगियों में मृत्यु का डर, बेचैनी, चिंता, अस्थिरता, कमजोरी, बार-बार प्यास लगना आदि लक्षण पाए गए।

Related News