img

Up Kiran, Digital Desk:आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने हैं। लेकिन मुकाबले से पहले ही ऐसा कुछ हो गया कि इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। दरअसल, टॉस के वक्त दोनों देशों की कप्तानों हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना  ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। इस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

हाथ मिलाने से क्यों बचीं कप्तानें

यह कोई पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसे हालात देखने को मिले हों। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई की ओर से हैंडशेक न करने के निर्देश पहले से दिए गए थे। इसकी वजह हाल ही में हुआ एक दर्दनाक आतंकी हमला है, जिसे लेकर भारत विरोध दर्ज कर रहा है।

 जम्मू-कश्मीर हमले की छाया क्रिकेट पर भी

कुछ हफ्ते पहले पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी, जिसमें पाक समर्थित आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद से भारत-पाक के क्रिकेट संबंधों पर भी इसका असर दिखने लगा है। एशिया कप 2025 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

क्या ICC लगाएगा सज़ा या रहेगा चुप

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस पर कोई कार्रवाई करेगा? नियमों की बात करें तो क्रिकेट में हैंडशेक कोई ज़रूरी प्रोटोकॉल नहीं है। यह पूरी तरह खेल भावना पर आधारित परंपरा है। हालांकि, बीते मामलों में खिलाड़ियों पर जुर्माना लग चुका है। एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ पर फाइन लगाया गया था। ऐसे में इस बार की घटना पर भी ICC की नजर जरूर होगी।

फैंस बोले खेल को खेल की तरह रहने दो

सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि यह राष्ट्रीय भावना का सम्मान है, वहीं कई लोग खेल की गरिमा बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर  ट्रेंड कर रहा है।