उपाध्यक्ष पद के चुनाव में सपा विधायक नितिन अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी किस तरह बने

img

लखनऊ: भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल को यूपी विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्होंने सपा नरेंद्र सिंह वर्मा को हरा दिया है। नितिन अग्रवाल का चुना जाना तय था। वह वर्तमान में हरदोई सदर से सपा के विधायक हैं। भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था। सपा की तरफ से नरेंद्र सिंह वर्मा उम्मीदवार थे। मतदान की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की देखरेख में हुई।

Nitin Agarwal

इस चुनाव के लिए ही विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को बुलाया गया था । सुबह करीब 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। कार्यवाही के पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित अन्य पूर्व विधायकों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। सभी उअपस्थित विधायकों के मतदान के बाद मतगणना हुई जिसमे नितिन अग्रवाल भरी मतों से विजयी घोषित किये गये .

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की परंपरा रही है। नितिन अग्रवाल सपा के विधायक है. सपा विधायक के तौर पर ही वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होते रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संसदीय परंपरा का पालन करते हुए नितिन अग्रवाल का नामांकन दाखिल किया था । सपा ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा जो बड़े अंतर से पराजित हुआ ।

वैसे इस मामले में राजनीतिक खेल हुआ है ! नितिन अग्रवाल तकनीकी रूप से सपा विधायक है लेकिन खुलकर भाजपा का समर्थन करते हैं !उनके पिता नरेश अग्रवाल पहले ही सपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे I

Related News