विपक्ष के गठबंधन के नए नाम को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है। संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन है। वहीं अब भूपेश बघेल ने इस पर बयान दिया है।
सीएम ने कहा कि हमारे गठबंधन से बीजेपी बेचैन हैं। इसीलिए दिन रात उनके दिमाग में इंडिया का नाम चल रहा है। लेकिन जब से ये गठबंधन हुआ उसका नाम इंडिया दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के निचले स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के परेशान हैं और ये जो गठबंधन हैं वो बहुत मजबूत गठबंधन हैं।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि लोग बेचैन हैं और दिन रात इंडिया उनके दिमाग में घूम रहा है और इसी कारण से ये डिफेंड करने के लिए लगातार कुछ न कुछ उल्टा सीधा व्यक्तव्य दे रहे हैं। इसका मतलब ये है कि सही दिशा में गठबंधन चल रहा है।
_17950010_100x75.png)
_552135763_100x75.png)
_1054507306_100x75.png)
_316096633_100x75.png)
_1006617077_100x75.png)