img

नई दिल्ली ।।मध्य प्रदेश से मनवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक लड़की के साथ शादी होने के एक दिन पहले होने वाले पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहुत ही घिनौंने वारदात को अंजाम दे डाला।

www.upkiran.org

मामला एमपी के बड़े शहर इंदौर का है। यहां की राऊ पुलिस ने 20 साल की एक युवती की शिकायत पर 2 लोगों पर छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया है।

ये है पूरा मामला

युवती की एक युवक से साथ शादी का रिश्ता तय हो गया था, फिर दोनों में थोड़ी बातचीत होने लगी, युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का मन बना लिया। फिर बाद में युवक अपने दोस्त के साथ युवती के घर जा पहुंचा। फिर दोनों ने युवती को अकेला पाकर इसके साथ ज्यादतियां करना शुरू कर दिया। फिर उसके बाद दोनों युवको ने युवता रेप किया और फरार हो गए।

पढ़िए- टॉयलट के संबंध में टीचर ने पूछ लिया ये सवाल तो छात्रा ने कर दिया FIR

वारदात होने के बाद युवती ने अपनी मां को जब अपनी आपबीती सुनाई तो उसकी मां उसे तुरंत थाने लेकर पहुंची और रेप समेत अन्य धाराएं लगाकर दोनो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे डाल दिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है।

पढ़िए- शादी के एक दिन बाद पति ने अपनी पत्नी का कर दिया ये हाल, वजह जान रह जाऐंगे हैरान

घटना राऊ थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले गोलू एंव पीड़ित युवती के बीच शादी तय होने के बाद से अफेयर चल रहा था। बताया जा रहा है कि शादी के एक दिन पहले ही आरोपी युवक ने इस घिनौंनी वारदात को अंजाम दे दिया।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© ÓñàÓñ¡Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñªÓÑüÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ©Óñ¼Óñ©ÓÑç ÓñûÓññÓñ░Óñ¿Óñ¥Óñò Óñ¼ÓÑÇÓñ«Óñ¥Óñ░ÓÑÇ, Óñ»ÓÑç Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ╣Óñ¥Óñ▓