img

मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक कोई ना कोई बात के चलते चर्चा में बने रहते हैं। जनवरी 2024 में शोएब ने अपनी तीसरी शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था। मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक के बाद फेमस पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद संग तीसरा निकाह किया था। तीसरी शादी करने पर मलिक बहुत ट्रोल भी हुए थे। वहीं अब एक बार फिर क्रिकेटर लाइम लाइट में आ गए हैं।

दरअसल शोएब पर तीसरी शादी के बाद भी एक हीरोइन के साथ फ्लर्ट करने का इल्जाम लग रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद हाल ही में पाकिस्तान के एक शो में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस दौरान होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लोगों से फ्लर्टिंग मैसेज मिलते हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अधिकतर मैसेज क्रिकेटरों के आते हैं। ये सुनकर लोग दंग रह गए।

पाक अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें क्रिकेटर्स से मैसेज मिल रहे हैं और ये सही नहीं लगता। उन्होंने कहा कि वह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश को रिप्रेजेंट करते हैं और उन्हें उचित तरीके से व्यवहार करना चाहिए।

इसके बाद होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या नसीम शाह वो क्रिकेटर हैं जो उन्हें इंस्टा पर टेक्स्ट भेजते हैं। ये सुनकर अदाकार हंसने लगी और बोली कि वो क्रिकेटर सिंगल नहीं है। वहीं जब होस्ट ने उनसे सीधे सीधे पूछा कि क्या ये शोएब मलिक है तो इस पर सईद ने कुछ नहीं कहा। मगर मलिक के नाम पर थोड़ा सा मुस्कुराए जरूर। उन्होंने सवाल टाल दिया। बाद में अभिनेत्री हंसने लगी। वहीं शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। फिर लोगों को यही लग रहा है कि नवल को शोएब मलिक ही फ्लर्टिंग मैसेज भेज रहे हैं।

--Advertisement--