img

क्राइस्टचर्च, 27 मार्च: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने सातवें ओर अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार के साथ ही आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप (ICC Women’s World Cup) से बाहर हो गयी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने अंतिम गेंद तक संघर्ष किया पर इसके बाद भी उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

ICC Women's World Cup Ind vs SA

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की सहायता से सात विकेट पर 274 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 275 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर ही हासिल कर लिया।

इस मैच में दोनो ही टीमों के बीच जीत-हार का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। इसी के साथ ही भारतीय महिला टीम ICC Women’s World Cup के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी थी। भारतीय टीम अंक तालिका में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

ICC Women’s World Cup के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी रन आउट हो गई। पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत ने शबमिन इसमाइल का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन ये नो बॉल हो गई, जिससे भारतीय टीम को विकेट नहीं मिला।

दो गेंदों में जीतने के लिए दो रन चाहिए थे

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी दो गेंदों में जीतने के लिए दो रन चाहिए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 80 रन लौरा वोल्वार्ट ने बनाए जबकि लारा डूडल ने 49 रन बनाए, उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया। मिनोन डु प्रेज ने 50 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं।

भारतीय टीम ने इस मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की सहायता से सात विकेट पर 274 रन बनाए। भारतीय टीम की कप्तान मिताली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाजी शेफाली ने तेजी से खेलते हुए 53 रन और मंधाना ने 71 रन बनाये। इस दोनो के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रनों की पारी खेली।