कोरोना वायरस से बचना है तो मोबाइल में इंस्टाल करें ये App, 100 मीटर की दूरी से भेजेगा अलर्ट

img

नई दिल्ली॥ विश्वभर में Corona Virus का कहर जारी है। हिंदुस्तान, चीन, अमेरिका सहित कई देश Corona Virus से निपटने के अलग-अलग पैतरे अपना रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

इस बीच साउथ कोरिया ने एक ऐसा ऐप लॉन्च तैयार किया है जो लोगों को Corona Virus के करीब जाने से पहले ही रोकता है। इस ऐप का नाम Corona 100m (Co100) है ,जिसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि ये ऐप प्ले स्टोर पर साउथ कोरिया भाषा में ही सर्च करना पड़ेगा।

साउथ कोरिया की सरकार ने Corona 100m App को फरवरी में लांच किया था। इस ऐप की खासियत है कि ये 100 मीटर की दूरी से ही लोकेशन के हिसाब से Corona Virus के बारे में आपको अलर्ट देने लगेगा। यानी जिस स्थान पर आप जा रहे हैं और वहां कोई Corona Virus के प्रभावित होगा, तो ये App आपको पहले ही अलर्ट भेजना शुरू कर देगा। बता दें कि अभी तक इसके यूजर्स की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है।

पढ़िए-रोड के किनारे BMW से उतरकर करने लगा पेशाब और जब पीछे मुड़कर देखा तो उड़ गए होश !

Related News