किसी का Whatsapp Status चेक करना हो तो अपनाएं ये ट्रिक, सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा

img

दो अरब मासिक यूजर्स के साथ सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है वॉट्सऐप (Whatsapp Status)। इस ऐप का प्रयोग लोग वीडियो, फोटो, जीआईएफ साझा करने के साथ ही बातचीत के लिए भी करते हैं। इस ऐप में कई ऐसे हिडन फीचर्स भी मौजूद हैं जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को नहीं पता होता।

Whatsapp Status

हम सभी वॉट्सऐप पर स्टेट्स (Whatsapp Status) के रूप में फोटो और वीडियो शेयर कर अपने विचार रखते हैं। ये स्टेट्स 24 घंटे के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाते हैं। व्यूइंग ऑप्शन के माध्यम से लोगों को पता चल जाता है कि आपका स्टेट्स किस-किस ने देखा है लेकिन क्या आपको पता है एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेट्स तो देख सकते हैं लेकिन सामने वाले को इसकी भनक तक नहीं लगेगी।

‘Read Receipts’ व्हॉसएप ऐप के लोकप्रिय फीचर्स में से एक है। ‘Read receipt’ इस फीचर के जरिए हम जानते हैं कि हमारा मैसेज रिसीवर तक पहुंचा या नहीं। इसके साथ ही प्राप्तकर्ता द्वारा मैसेज पढ़ने के बाद, यह टिक मार्क ब्लू कलर का हो जाता है। यदि आप ‘Read receipt’ फीचर को डिसेबल कर देते हैं, तो व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेट्स (Whatsapp Status) देखा है या उनके मैसेज पढ़ चुके हैं।

कैसे देखें स्टेट्स (Whatsapp Status)

1- वॉट्सऐप ऐप ओपन करें।
2- होम स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखेंगे।
3- डॉट्स पर टैप करें और आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे। इन विकल्पों में से सेटिंग्स पर क्लिक करें।
4- अब अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
5- प्राइवेसी पर क्लिक करें।
6- Read receipt फीचर को डिसेबल कर दें। (Whatsapp Status)

Read receipt फीचर डिसेबल हो जाने के बाद आपके कॉन्टैक्ट्स को पता नहीं चल पायेगा कि आपने उनके वॉट्सऐप स्टेट्स (Whatsapp Status) देखा या नहीं। हालांकि Read receipt फीचर डिसेबल हो जाने के बाद आप यह भी नहीं देख पाएंगे कि आपका स्टेट्स किसने देखा।

WHATSAPP ने दिया झटका! इन मोबाइलों में 1 नवंबर से नहीं चलेगा APP, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं सूची में

Related News