img

ठंडक के मौसम में कोहरे की वजह से कई प्रकार की दिक्कतें होती है। रेलगाड़ियों (Enquiry Indian Rail) का संचालन प्रभावित होता है तो रेलगाड़ियों के वक्त सारिणी पर भी असर पड़ता है। इसे देखते हुए यूपी के बरेली, प्रयागराज और अन्य शहरों के लिए 58 रेलगाड़ियां कैंसिल की गई हैं। ये रेलगाड़ियां 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द की गई हैं।

INDAIN RAILWAY- Enquiry Indian Rail

यदि आप भी महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने या दिसंबर में छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए है। हो सकता है कि आपकी ट्रेन (Indian Railway) भी रद्द हो गई हो। देखें लिस्ट (Enquiry Indian Rail)-

  • 05903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़
  • 05909-10 अवध आसाम
  • 05933-34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर
  • 04235-36 बरेली-बनारस
  • 04307-08 बरेली-प्रयागराज
  • 04265-66 बनारस-देहरादून
  • 04673-74 शहीद एक्सप्रेस
  • 04923-24 अमृतसर-गोरखपुर
  • 04533-34 बरौनी-अंबाला
  • 02054-54 अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी
  • 04683-84 अमृतसर-लालकुंआ
  • 04003-04 नई दिल्ली-मालदा टाउन
  • 03429-30 मालदा टाउन-आनंद विहार
  • 01817-18 नौचंदी
  • 05011-12 लखनऊ-चंडीगढ़
  • 05057-58 आनंद विहार-गोरखपुर
  • 05013-14 काठगोदाम-जैसलमैर
  • 05623-24 कामाख्या-भगत की कोठी
  • 04309-10 देहरादून-उज्जैन
  • 04229-30 योगनगरी-प्रयागराज
  • 02325-26 कोलकत्ता-नांगलडैम
  • 02357-58 कोलकत्ता-अमृतसर

एक या दो दिन कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां (Indian Railway)

  • दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण:- 03257- गुरुवार और 03258- शुक्रवार
  • धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस:- 03307-गुरुवार और 03308-शनिवार
  • रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह:- 05273 गुरुवार और 05274- शुक्रवार
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस:- 02391-सोमवार और 02392-मंगलवार (Enquiry Indian Rail)
  • मुजफ्फपुर-आनंद विहार:- 02557- बुधवार और 02558- गुरुवार
  • वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस:- 05127- मंगल,गुरु, शनिवार और 05128- बुध, शुक्रवार व रविवार

Indian Railway Time Table: इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, आप भी जान लें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

--Advertisement--