CORONA- लॉकडाउन पर बोले इमरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगनी पड़ी माफी

img

लाहौर ।। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार करते हुए कहा कि यह सफल नहीं हो पाएगा। उन्होंने इस दौरान हिंदुस्तान में CORONA को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने फैसले के लिए जनता से माफी मांगनी पड़ी है।

इमरान ने यह बात आज देश के नाम अपने संबोधन के दौरान कही। इमरान ने कहा, यदि हम देश के लोगों को खाना उपलब्ध नहीं करा सकते, यह लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता। हिंदुस्तान को देखिए जहां लॉकडाउन लगाने के लिए आज पीएम को माफी मांगनी पड़ी है।

बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात में अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हुई है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। हालांकि, पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि CORONA महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी था। उधर, इमरान ने CORONA वायरस से लडऩे के लिए पीएम राहत कोष की घोषणा की और देशवासियों से दान की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड19 से लड़ाई में पाकिस्तान की दो ही मजबूती है- फेथ और यूथ (विश्वास और युवा)।

पढ़िए-सालों पहले CORONA की माइकल जैक्सन ने की थी भविष्यवाणी, कही थी ये बात

Related News