img

सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दूसरे दिन ED के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बयान दिया। पायलट ने कहा कि डिटेक्शन जिसे लोग देख रहे हैं और ED की कार्रवाई बड़े सवाल खड़ी करती है। पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता से जुड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?

उन्होंने कहा कि निरंतर जो विपक्ष के नेताओं के ऊपर केसेस हो रहे हैं, छापे पड़ रहे हैं, रेड हो रही है, इनकम टैक्स की, सीबीआई की, ईडी की। यह कहीं न कहीं सवाल को जन्म देते हैं कि ये हो क्यो रहा है। चुनाव से ठीक पहले और विशेष रूप से विरोधियों के ऊपर जो सत्ता से जुड़े लोग हैं, उनकी कभी कोई जांच नहीं होती। कोई छापे नहीं मारे जाते हैं, कोई नोटिस नहीं मिलता उनको।

पाटलट ने ये भी कहा कि मुझे लगता है पब्लिक इन सब से संज्ञान ले रही है। अब कानून के दायरे में रहकर क्या परिणाम निकलेंगे मैंने जानता हूं। लेकिन परसेप्शन ये बना हुआ है कि इन सरकार पूरी ताकतों का इस्तेमाल कर दबाव बनाकर विरोधियों को सबक सिखाने के मूड में है। लेकिन देश की पब्लिक जो मतदाता है, वो सब बातों को समझती है और मुझे लग रहा है कि 2024 में सही निर्णय पब्लिक लेगी। 

--Advertisement--