पटना। बिहार के कटिहार जिले के कलेक्टर उदयन मिश्रा अपने अनूठे कार्य से अपने कर्मचारियों समेत वहां की जनता को हैरान कर रहे हैं। जिलाधिकारी बीते बुधवार को एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में जाकर चुप्चाल बैठ गए। जिस समय वे क्लास में बैठे उस वक्त मास्टर जी ब्लैक बोर्ड कुछ लिख रहे थे। लिखने के बाद मास्टर जी जब पीछे मुड़े तो क्लास की आखिरी बैंच पर बैठे अनजान शख्स को देखकर चौंके गए और उनसे पूछा है कि वे कौन हैं?। इस पर डीएम ने अपना परिचय दिया जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए।
बता दें कि कलेक्टर उद्यन मिश्रा कटिहार में जिले के प्रमुख विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को वे कुरसेला के दक्षिणी मुरादपुर हाई स्कूल पहुंचे। वहां वे चुपचाप स्कूल की एक कक्षा में आखिरी बैंच पर बच्चों के साथ बैठ गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चुप रहने का इशारा किया। क्लास में मास्टर जी बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पाठ समझा रहे थे।
लेखन पूरा होने के बाद मास्टर जी बच्चों से सवाल पूछने के लिए मुड़े, तभी उनकी नजर क्लास में बैठे एक अनजान शख्स पर पड़ीं। इस पर मास्टर जी ने उनका परिचय पूछा। जब कलेक्टर ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक को पसीना छूट गया। इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल के बच्चों से बात की। उन्हें अच्छी पढ़ाई के गुर बताए।
हेड मास्टर को फटकारा
स्कूल के निरीक्षण के दौरान डीएम मिश्रा ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उसे खुद टेस्ट किया। भोजन सामग्री के रखरखाव और सफाई में कमी को लेकर उन्होंने विद्यालय के प्रधान अध्यापक को जम कर फटकार लगाई।
--Advertisement--