img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सावधानी बरतना जारी रखने और कोरोना के प्रति गंभीर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपको, आपके परिवार को, कोरोना से अभी भी उतना ही गंभीर खतरा हो सकता है। हमें, हर इंसान की जिन्दगी को बचाना है, इसलिए, दो गज की दूरी, चेहरे पर मास्क, हाथों को धोना, इन सब सावधानियों का वैसे ही पालन करते रहना है जैसे अभी तक करते आए हैं।

प्रधानमंत्री रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली मन की बात की समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी। इस बार काफी कुछ खुल चुका है। अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब खुल गया है। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला। कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। यह निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है।

हाई-कोर्ट का आदेश, शराब बेचने-पीने में गिरफ्तार लोगों को जमानत के लिए पीएम केयर्स फण्ड में जमा करवाने होंगे पैसे

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ देशवासियों की सेवाशक्ति भी हमारी बड़ी ताकत है। हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडिया के साथी जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है। उन्होंने कहा कि देश के गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं।

लॉकडाउन नहीं अब होगा अनलॉक, सरकार ने जारी की गाइडलाइन, पास की अनिवार्यता भी होगी समाप्त

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का हर वर्ग कठिनाई में है। सबसे ज्यादा चोट हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है। उनका दर्द, पीड़ा शब्दों में नहीं कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। इसका दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। ऐसे में नई नई चुनौतियों और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं।

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई इतनी, 201 की मौत

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हम महामारी से लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ हमें पूर्वी भारत में प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है। हमने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान का कहर देखा। तूफान से अनेकों घर तबाह हो गए और भारी नुकसान हुआ है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों ने जिस हिम्मत के साथ हालात का सामना किया है वह प्रशंसनीय है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों के साथ खड़ा है।

मोदी सरकार को ये काम कर दूर करनी चाहिए अपनी कमियां, मायावती की बीजेपी को बड़ा सलाह

मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्से टिड्डियों के हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि टिड्डियों के हमलों ने हमें एहसास कराया है कि ये छोटा सा जीव कितना नुकसान करता है। पीएम ने कहा कि टिड्डी दल का हमला कई दिनों तक चलता है और बड़े क्षेत्र पर इसका प्रभाव पड़ता है।

अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा- ‘चिकन से फैल सकता है अगला वायरस, आधी दुनिया हो सकती है तबाह’

पीएम मोदी ने मन की बात में जल और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल के साथ हमारी जिम्मेवारी भी है। वर्षा के पानी का एक-एक बूंद हमें बचाना है। गाँव-गाँव वर्षा के पानी को हम कैसे बचाएँ ? परंपरागत उपाय बहुत सरल हैं, उन उपायों से भी हम पानी को रोक सकते हैं। अगर पानी रुका रहेगा तो धरती माँ की प्यास बुझाएगा। पानी फिर जमीन में जायेगा, वह जल, जीवन की शक्ति बनेगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- देश मुश्किल घड़ी में, गंदी राजनीति छोड़कर करें काम

पीएम मोदी ने कह कि स्वच्छ पर्यावरण सीधे हमारे जीवन, हमारे बच्चों के भविष्य का विषय है। हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी इसकी चिंता करने की जरूरत है। पीएम ने इस ‘पर्यावरण दिवस’ पर लोगों से पेड़ लगाने और प्रकृति की सेवा का संकल्प लेने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करने की भी लोगों से अपील की।

--Advertisement--