नई दिल्ली। चीन स्थित भारतीय दूतावास में आज छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान कोरोना के चलते शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सुरक्षा नियमों का पालन किया गया।
दूतावास की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि आज बीजिंग स्थित दूतावास में दोस्तो और परिवारों के साथ योग दिवस 2020 मनाया गया। इस दौरान आभासी योगा की आशीष बहुगुणा ने अध्यक्षता की। यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था।
शर्मनाक: चीनी कपल ने ऑनलाइन बोली लगा कर बेचा अपना बच्चा, ये गंदी आदत बनी वजह
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि बीजिंग स्थित भारती दूतावास में सुबह योग दिवस मनाया गया। इस साल यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था। उन्होंने कहा कि इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सावधानियों का ध्यान रखा गया। ‘माइ लाइफ माई योगा’।
--Advertisement--