img

Indian politics: मध्य प्रदेश के चंदला विधानसभा से चुने गए राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बीती रात को अपने विधानसभा क्षेत्र में हुलिया बदलकर लोगों का हाल जानने के लिए गांवों का दौरा किया।

उन्होंने लोगों से परेशानियों व शिकायतों को सुना और उनके निदान के लिए अफसरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ये घटना एमपी के छतरपुर जिले की है, जहां बीते चंद दिनों से पानी और बिजली की शिकायतें थीं। अहिरवार को सीएम मोहन यादव का करीबी माना जाता है और वे दलित और पिछड़ा वर्ग में गहरी पैठ रखते हैं।

जानकारी के अनुसार, दिलीप अहिरवार मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री हैं। बीती रात्रि को वो हुलिया बदलकर बिना सुरक्ष बलों के अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। रात्रि में ही गांव वालों की शिकायते सुनने लगे। लोगों की परेशानी सुनी तो मंत्री ने मौके पर अफसरों को भी बुलाया और समस्याओं के फौरन निस्तारण के आदेश भी दिए।
 

--Advertisement--