img

नईदिल्ली। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने नया टाइमटेबल तैयार किया है, जिसके तहत 500 ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ा दी गई है। इनमें अधिकतर ट्रेनें साधारण श्रेणी की हैं। रेलवे के इस फैसले से आम लोगों का सफर सुगम हो जायेगा और लोग ज्यादा जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे ने कुल 65 जोड़ी यानी 130 ट्रेनों को सामान्य श्रेणी से हटाकर सुपरफास्ट का दर्जा दे दिया है।

रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक इन ट्रेनों की स्पीड में 10 से 70 मिनट तक का ककी बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब इन ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहले के मुकाबले 10 से 70 मिनट तक का कम समय लगेगा। 1 अक्टूबर से रेलवे का यह नया टाइम टेबल लागू हो चुका है।

रेलवे (Indian Railway) के अधिकारियों का कहना है कि  इन ट्रेनों की स्पीड में औसतम 5 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। इससे अधिक ट्रेनों को चलाने के लिए थोड़ा स्पेस भी मिल सकेगा। गौरतलब है कि रेलवे ने बीते एक साल में अपने टाइम टेबल और ट्रेनों के समय पर पहुंचने के रिकॉर्ड में भी काफी सुधार किया है। दरअसल, कोरोना काल में रेल पटरियों के विस्तार और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की वजह से यह संभव हो सका है। रेलवे के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में 84 फीसदी ट्रेनें समय पर अपने गंतव्य पर पहुंची। इससे पहले 2019-20 में यह आंकड़ा 75 प्रतिशत तक का ही था।

बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway)  की तरफ से 3,240 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इनमें गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे की तरफ से 3,000 पैसेंजर ट्रेनों और 5,650 उपनगरीय ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है। रोजाना भारत के रेल नेटवर्क पर करीब 2.2 करोड़ लोग सफर करते हैं।

Insta Star महिला कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई रीलों की वजह से नहीं… बल्कि इस की वजह से है

मंगलयान युग का अंत : नहीं हो सकती इसरो की वसूली, इसरो की पुष्टि , लंबी पारी में एक झलक

--Advertisement--