Indian Railways Enquiry: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें- रेलवे ने छठ पूजा के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

img

छठ पूजा करीब आ रही है। हालांकि बहुत से लोग अपने घरों को जा चुके हैं, मगर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो छठ पूजा मनाने के लिए अपने परिवारों के पास जाना चाहते हैं। ऐसे में स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ है। तो वहीं लोगों की परेशानियों के हल के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ियों (Indian Railways Enquiry) की घोषणा की है।

Indian Railways Enquiry

सोशल मीडिया पर रेलवे ने सूचना दी कि नई दिल्ली से दरभंगा, बरौनी, सहरसा और पूर्व मध्य रेलवे के अन्य स्टेशनों के लिए 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यहां देखे पूरी लिस्ट-

(Indian Railways Enquiry)

1-06980 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा महोत्सव स्पेशल 8 नवंबर से चालू होगा। ये रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी।

2- 06977 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 09.11.2021 को संचालित होगी। यह ट्रेन सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। (Indian Railways Enquiry)

3- 04746 दिल्ली-कटिहार महोत्सव स्पेशल 08.11.2021 को संचालित होगी। ये रेलगाड़ी दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए अगले दिन 19.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

4- 04745 कटिहार-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 09.11.2021 को संचालित होगी। ये रेलगाड़ी कटिहार से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाहपुर पटोरी, हाजीपुर होते हुए 02.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। (Indian Railways Enquiry)

5- 04548 आनंद विहार टर्मिनस-पटना महोत्सव स्पेशल का संचालन दिनांक 03.11.2021 को होगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. दानापुर होते हुए अगले दिन 07.35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। (Indian Railways Enquiry)

6- 04547 पटना-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का संचालन दिनांक 04.11.2021 को किया जाएगा। ये रेलगाड़ी पटना से 09.45 बजे दानापुर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. यह अगले दिन NHAI से होते हुए 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

7- 03765 ​​सियालदह-पटना छठ स्पेशल का संचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा। ये रेलगाड़ी सियालदह से 23.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए 09.15 बजे पटना पहुंचेगी। (Indian Railways Enquiry)

8- 03766 पटना-सियालदह छठ स्पेशल 06.11.2021 को संचालित की जाएगी। ये रेलगाड़ी पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल होते हुए 20.45 बजे सियालदह पहुंचेगी। (Indian Railways Enquiry)

Amazon से मंगाया आईफोन, ग्राहक ने जैसे ही खोला पैकेट देख उड़ गए उसके होश, जानें क्या था डिब्बे में

Related News