img

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वाली मह‍िलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल अब उन्हें ट्रेन में सीट के ल‍िए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे (Indian Railways) की तरफ से महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस और मेट्रो ट्रेन की तरह ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला किया है।

महिलाओं के लिए सीट रिजर्व

रेलमंत्री ने अपने ऐलान में कहा है कि इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से अब लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व की गई है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्लान भी तैयार क‍िया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रेनों में महिलाओं की सहूल‍ियत के ल‍िए भारतीय रेलवे अब रिजर्व बर्थ न‍िर्धार‍ित करने के साथ ही कई अन्य सुविधाएं शुरू करने जा रहा है।(Indian Railways)

स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित

रेल मंत्री ने अपनी घोषणा ने कहा है कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में मह‍िलाओं के ल‍िए स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित रहेंगी। ये बर्थ राजधानी एक्‍सप्रेस, गरीब रथ और दूरंतो सहित पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी में आरक्षित होंगी। नई घोषणा के अनुसार ट्रेन के प्रत्‍येक स्लीपर कोच में छह लोअर बर्थ, 3 टियर एसी कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और 2 टियर एसी में तीन से चार लोअर बर्थ सीन‍ियर स‍िटीजन, 45 वर्ष या इससे अधिक की उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी। (Indian Railways)

PNB में बक्से में रखे-रखे सड़ गए 42 लाख के नोट, ऐसे हुआ खुलासा, 4 अफसर Suspend

King Cobra फंसा जाल में, वीडियो देख गुम हुई यूजर्स की सिटी-पिट्टी

--Advertisement--