1 लीटर पेट्रोल में 74 KM चलती है भारत की सबसे सस्ती Bike, अभी खरीदने पर मिल रही भारी छूट

img

नई दिल्ली॥ अब लोग सामाजिक दूरी फॉलो करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी गाड़ियों का अधिक उपयोग कर रहे हैं, जिसके चलते टू-व्हीलर्स की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।

CT100

यदि आप भी ऐसे में कोई सस्ती बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती बाइक बजाज CT100 के बारे में बता रहे हैं और इस पर मिलने वाले ऑफर्स की भी सूचना दे रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल इंड्स्ट्री की बिक्री में बहुत गिरावट आई थी।

पावर तथा स्पेशिफिकेशन के मामले में बजाज CT100 में 102cc का 4 स्ट्रॉक वाला सिंगल सिलेंडर से लैस इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ऑफर की बात की जाए तो की खरीद पर इस समय आकर्षक ऑफर मिल रहा है। यदि आप इस बाइक को Paytm से खरीदेंगे तो इसकी खरीद पर 4,500 रुपये तक के आकर्षक कैशबैक बेनिफिट्स मिल सकते हैं। वहीं दाम की बात की जाए तो बजाज CT100 की शुरुआती एक्स शोरूम रेट 44,122 रुपए है। इसका एवरेज 74 बताया जा रहा है।

 

Related News