img

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की डेवन में टीम इंडिया इस मैच में पूरी तरह से हावी नजर आई। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम को 150 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पहला दिन समाप्त होने तक 80 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने पंजा लेकर के वेस्टइंडीज टीम का धागा खोल दिया। मगर इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि फील्डिंग से एक खिलाड़ी कमाल करता नजर आया। वो हैं मोहम्मद सिराज।

मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले के डे वन सेशन में ही वो कारनामा किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अब गेंदबाज की बड़ी तारीफ हो रही है। दरअसल में पहले दिन के पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने ब्लैकवुड को आउट करने के लिए ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की गेंद पर ब्लैकवुड ने मिडऑफ की तरफ खराब शॉट खेला। ब्लैकवुड की इस गेंद को लपकने के लिए मोहम्मद सिराज ने हवा में छलांग लगाई। मगर मजेदार बात यह रही कि उन्होंने एक हाथ से ही इस कैच को अंजाम दे दिया।

हालांकि मोहम्मद सिराज का यह एफर्ट उनके लिए ही खतरा बन सकता था क्योंकि गेंदबाज ने जब कैच लपका और वह जमीन पर गिरे तो उसके बाद उन्हें उठने में बहुत वक्त लग गया। ऐसा लग रहा था कि शायद गेंदबाज चोटिल हो गए हैं क्योंकि वह अपनी रिब्स के बल जमीन पर गिरे और उसके बाद उन्हें उठने में भी काफी समस्या हुई। मगर अंत में मोहम्मद सिराज ठीक ठाक उठ गए और उन्होंने अपने कैच का जश्न भी मनाया मगर गेंदबाज तकलीफ में नजर आए। 

--Advertisement--