_2000765854.png)
Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए खास रहा, लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी कुलदीप यादव ने। इस लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ ने एक बार फिर साबित किया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। शाई होप को पवेलियन भेजते ही कुलदीप ने इतिहास रच दिया—अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में होप को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।
कुलदीप यादव ने शाई होप को अब तक कुल छह बार इंटरनेशनल मुकाबलों में आउट किया है। उनके साथ इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट और बेन स्टोक्स भी हैं, लेकिन खास बात ये है कि कुलदीप ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मैट में होप को तीन-तीन बार आउट किया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।
शाई होप को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़:
6 बार – कुलदीप यादव
6 बार – ट्रेंट बोल्ट
6 बार – बेन स्टोक्स
इतना ही नहीं, इस साल कुलदीप यादव भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन चुके हैं। उन्होंने 2025 में अब तक 17 पारियों में 34 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह स्पिनर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।
2025 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्पिनर्स:
34 विकेट – कुलदीप यादव (17 पारी)
31 विकेट – वरुण चक्रवर्ती (15 पारी)
25 विकेट – रवींद्र जडेजा (20 पारी)
20 विकेट – अक्षर पटेल (19 पारी)
11 विकेट – वाशिंगटन सुंदर (13 पारी)
5 विकेट – रवि बिश्नोई (5 पारी)
3 विकेट – अभिषेक शर्मा (5 पारी)
1 विकेट – तिलक वर्मा (3 पारी)
टेस्ट मैच की बात करें तो कुलदीप ने अब तक 5 विकेट ले लिए हैं। उनकी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहले से ही 270 रन की मज़बूत बढ़त बना ली है, जिससे मैच पर उनकी पकड़ और मजबूत होती जा रही है।