img

लखनऊ ।। यूपी के मुजफ्फरनगर एक बार फिर से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक जीजा को अपनी सालियों से छेड़खानी करना बहुत महंगा पड़ गया। जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

www.upkiran.org

मामला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के काकड़ा गांव का है। यहां बीते दिन सालियों द्वारा जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला। मामले के बाद मृतक युवक की मां ने सालियों पर हत्या का संगीन आरोप लगाया है।

पढ़िए- गुजरात : पीएम मोदी की रैली में मुस्लिम महिला के साथ हुई ये हरकत

तो वहीं एक साली का आरोप है कि जीजा उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता रहता था। इसलिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। फिलहाल मृतक की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने शव कब्जा कर केस दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

इस मामले में मृतका की मां सरोज का आरोप है कि मृतक उपेंद्र (काल्पिनक नाम) की पत्नी भुली उसके साथ झगड़ा कर रही थी। भुली की 2 बहनें मौसम एंव कोमल पहले से अपनी दीदी के ससुराल आई हुई थी।

पढ़िए-  शादी के एक दिन पहले होने वाले पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का किया ये हाल

फिर किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच बहस होने लगी। इसी बीच घर में मौजूद दोनों बहने अपनी दीदी की ओर से बोलने लगी। मामला इतना अधिक बढ़ गया था कि मारपीट की नौबत आ गई।

इस दौरान जीजा पर साल‍ियों ने डंडे से हमला कर द‍िया एंव उपेंद्र के स‍िर पर लग गया। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घर में बवाल मच गया।

मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। तो वहीं आरोपी कोमल का आरोप है कि इसका जीजा उसके साथ मारपीट एंव आए दिन छेड़छाड़ करता रहता था, जिस वजह से तंग आकर उसे यह फैसला लेना पड़ा।

पढ़िए- टॉयलट के संबंध में टीचर ने पूछ लिया ये सवाल तो छात्रा ने कर दिया FIR

इस मामले में पुलिस अधिकारी अजय सहदेव ने बताया है कि पार‍िवार‍िक कलह में व‍िवाद बढ़ गया। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। उपेंद्र उर्फ फूल स‍िंह की सर में चोट लगने से मौत हो गई। फिलहाल हम मामले की तहकीकात कर रहे है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñªÓñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ▓ÓÑÇ: ÓñåÓñºÓÑÇ Óñ░Óñ¥Óññ ÓñòÓÑï Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ© Óñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñÁÓñ┐ÓñÁÓñ¥Óñª ÓññÓÑï Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñëÓññÓñ¥Óñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»ÓÑç ÓñòÓñ¬ÓÑ£ÓÑç