img

नई दिल्ली ।। अभी हाल में अमेरिका के एक स्कूल में महिला टीचर द्वारा छात्राओं से यौन शोषण का मामला सामने आया था। उसके बाद अब चीन के बेइहांग university से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

यहां के एक प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में पद से हटा दिया गया है। प्रोफेसर पर एक पूर्व छात्रा ने social media के जरिए यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

पढ़िए- CM योगी के गोरखपुर में 300 रूपए में सप्लाई हो रहीं लड़कियां, नहीं हैं कोई रोक

एक मीडिया रिपोर्टट के अनुसार, university ने गुरुवार को अपने साइना वेईबो अकाउंट पर घोषित किया कि चेन शियाओवु को university के ग्रेजुएट स्कूल के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। उनके शिक्षण प्रमाणपत्र को भी रद्द कर दिया गया है।

university ने कहा कि यह फैसला स्कूल द्वारा कराई गई जांच के बाद लिया गया, जिसमें पता चला कि ‘चेन ने छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया था।

जनवरी की शुरुआत में चेन की पूर्व डॉक्टरेट छात्रा लुओ कियानकियान ने वेईबो पर पोस्ट एक आलेख में उन पर उसका और अन्य छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

पढ़िए- 35 साल की इस महिला टीचर को 17 साल के स्टूडेंट से हो गया प्यार, उसके बाद हुआ ये अंजाम

लुओ ने अपने आलेख में लिखा था कि चेन ने 10 साल पहले अपनी बहन के घर पर उन्हें बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, हालांकि, वह खुद को बचाने में सफल रही और रोते हुए वहां से निकल गई।

लुओ ने अन्य पीड़िताओं तक पहुंचने के लिए और उन लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए उन लोगों के साथ वीचैट ग्रुप बनाया और university को सबूत एकत्र कर सौंपा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ░ ÓñªÓÑÇÓñé Óñ╣ÓÑêÓñÁÓñ¥Óñ¿Óñ┐Óñ»Óññ ÓñòÓÑÇ Óñ©Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ╣ÓñªÓÑçÓñé Óñ¬Óñ¥Óñ░, Óñ¬Óñ¥Óñ▓ÓññÓÑé ÓñòÓÑüÓññÓÑìÓññÓÑç ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ£Óñ¼Óñ░Óñ¿ Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ ÓñÂÓñ¥Óñ░ÓÑÇÓñ░Óñ┐Óñò Óñ©ÓñéÓñ¼ÓñéÓñº

--Advertisement--