यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
नई दिल्ली ।। इंसानों की तरह दिखने वाली और किसी देश की नागरिकता पाने वाली पहली रोबॉट ‘सोफिया’ ने बताया है कि वह दुनिया की सबसे ऊंचाईं यानी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली रोबॉट भी होंगी।
दुनिया की सबसे ज्यादा अडवांस्ड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रोबॉट सोफिया काठमांडू में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। हालांकि, ऐसा कब होगा इस बारे में सोफिया ने कोई जानकारी नहीं दी। सोफिया सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली पहली रोबॉट हैं।
पढ़िए- कुत्ते ने फिर दिखाई वफादारी, बच्चियों से रेप कर रहे शख्स के…
पढ़िए- अब दिल खोलकर चलाऐं AC, नहीं आएगा बिल, ये है तरीका
सोफिया ने कहा कि विज्ञान और तकनीक ने विकास के बहुत से मौके दिए हैं। सोफिया ने सभी से यह भी अपील की कि वे धरती को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएं।