मात्र इतने रुपये के निवेश ने बना दिया करोड़पति, 500 गुना बढ़ी कीमतों से हुए मालामाल

img

नई दिल्ली। शेयर बाजार में अगर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने में धैर्य रखना सीखना होगा। धैर्य का ही नतीजा है कि भारत रसायन में कभी सिर्फ 20 रुपये का निवेश करने वाले आज करोड़पति बन गए हैं। इसकी कीमतों में लगभग 500 गुना उछाल देखने को मिला है।

SHARE MARKET

सिर्फ सालों में बदल गई किस्मत

20 साल पहले जिस भी निवेशक ने भारत रसायन के शेयर पर भरोसा जताया था आज वह मालामाल हो गया है। 20 साल पहले इसके एक शेयर की कीमत महज 20 रुपये थी जो आज बढ़कर 9895 रुपये हो गई है। यानी इन बीस सालों में कीमतों में 500 गुना उछाल देखने को मिल रहा है।

साल दर साल कैसे बढ़े दाम

बता दें कि पिछले 6 महीने से इस कंपनी के शेयरों की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का दाम 12,682 रुपये से घटकर 9,985 रुपये हो गया यानी करीब 20% की गिरावट हुई जबकि पिछले 5 वर्षों के आंकड़े को देखें तो कंपनी के शेयरों की कीमत 1910 रुपये से बढ़कर 9,985 रुपये हो गई थी। इस दौरान लगभग 425 गुना की वृद्धि देखने को मिली।

वहीं दस साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत सिर्फ 110 रुपये थी। तब की तुलना आज की कीमत से करें तो 8975 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं 20 साल पहले कंपनी के शेयर सिर्फ 20 रुपये में ही बिके थे। बता दें कि जिस निवेशक ने 6 महीने पहले 20 हजार का निवेश किया होगा वह आज घाटे में होगा लेकिन एक साल पहले किया गया इतना ही निवेश आज बढ़कर 23 हजार हो गया होगा।

वहीं अगर किसी ने पांच साल पहले 20 हजार का निवेश किया होगा तो वह वर्तमान समय में 1.05 लाख हो गया होगा लेकिन 20 साल पहले किए गए 20 हजार रुपये का निवेश आज 1 करोड़ हो गया होगा। यानी उन निवेशकों की किस्मत बदल गई होगी।

Related News