इस महीने से शुरू सकता है IPL, इन 2 चीजों पर भी विचार कर रही है BCCI

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS की वजह से विश्व की सबसे महंगी क्रिकेट प्रीमियर लीग यानी IPL पर बहुत असर पड़ा है। IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन CORONA__VIRUS की महामारी के कारण इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड किया गया था। इसके कुछ ही दिन के बाद केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया। इसके बाद साफ हो गया था कि ये लीग 15 अप्रैल से भी शुरू नहीं होगी।

IPL 2020 को लेकर अगले एक-दो दिन में ऑफिशियल घोषणा हो जाएगा कि इस साल ये लीग हो पाएगी या नहीं? हालांकि, इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि IPL का 13वां सीजन इस साल जुलाई में खेला जा सकता है जो करीब-करीब एक महीने का ही होगा। रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के पास कुलमिलाकर तीन विकल्प हैं, जो IPL की पूरी-पूरी संभावना व्यक्त करते हैं कि लीग इस साल होगी।

BCCI के पास पहला प्लान ये है कि CORONA__VIRUS से संक्रमित लोगों का इलाज मुमकिन हो और कम से कम भारत में इस पर रोक लगे। हालांकि, इस बीच BCCI के पास तीन महीने हैं। अप्रैल से जून तक अगर हालाता CORONA__VIRUS से सामान्य हो जाते हैं तो फिर इस लीग का आयोजन जुलाई में होना सुनिश्चित है। यदि कोरोना से स्थिति नहीं सुधरी हैं तो फिर नवंबर और दिसंबर में भी इस साल IPL का आयोजन करने पर BCCI का विचार है। ये बोर्ड का दूसरा प्लान है।

पढ़िए-BCCI की वजह से खत्म हो रहा है इन खिलाड़ियों का करियर, दूसरा सालों से भारतीय टीम से दूर

Related News