नई दिल्ली ।। गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी बीच एक आईपीएस अफसर चुनाव के टिकट के लिए अपनी 20 वर्ष की नौकरी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है।
पढ़िए-SEX CD को लेकर सियासत तेज, पत्रकारों के साथ मार-पीट
www.upkiran.org
खबर के अनुसार, टिकट के लिए इस्तीफा देने वाले अफसर का नाम पी.सी.बरांडा बताया जा रहा है। इस्तीफा देने के बाद आईपीएस अफसर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें अनुसूचित जाति की सीट से टिकट देने का वादा किया है।
पढ़िए- तबादलों में नं 1 है ये IPS, 6 दिन में ही कर दिया गया था ट्रान्सफर
दरअसल आईपीएस अफसर पी.सी. बरांडा अरावली जिले के भिलोदा से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और राज्य सरकार ने आईपीएस अफसर का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।
पढ़िए- आईएएस की तैयारी कर रहीं छात्राओं ने ली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
हालांकि आईपीएस अफसर ने दावा किया है कि अरावली जिले के भिलोदा ने अब तक विकास को हासिल नहीं कर पाया है। इसी कारण वह इस्तीफा देने और क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आने के लिए उत्सुक हुए हैं।
एसपी पद पर रह चुके है तैनात
साल 2007 बैच के प्रमोटेड आईपीएस अधिकारी इस वक्त छोटा उदयपुर में एसपी के पद पर थे। आईपीएस बरांडा एक आदिवासी हैं और वह भिलोदा के अरवल्ली जिले के रहने वाले हैं। साल 1996 में उन्होंने पुलिस सेवा डीएसपी के रूप में जॉइन की थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--