अमेरिका और ट्रंप सेना के खिलाफ ईरान का नया पैंतरा, सुलेमानी का बदला॰॰॰

img

बगदाद ॥ ईरान व अमेरिका के बीच तनाव समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ईरान अब कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिकी सेना व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के विरूद्ध मुकदमा दायर करेगा।

आईएनएस ने विदेशी मीडिया के हवाले से बताया है कि ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान और इराक हेग कोर्ट (अंतरराष्‍ट्रीय न्यायालय) में अमेरिकी आर्मी व ट्रम्प के विरूद्ध मुकदमा दायर करने का इरादा रखते हैं।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में इस्माइली के हवाले से बताया गया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी आर्मी ने सुलेमानी की हत्या करके एक आतंकवादी कार्य किया है और ट्रम्प ने इस जुर्म को कबूल भी किया है।

उन्होंने बताया कि हम शुरू में ईरान में मुकदमा दर्ज करेंगे, जो इस्लामिक दंड संहिता के तहत कानूनी है। फिर हम ईराक व अंतरराष्‍ट्रीय न्यायालय में ट्रम्प और अमेरिकी आर्मी के विरूद्ध मुकदमा दायर करेंगे।

पढ़िए-सुलेमानी की मौत के पीछे अमेरिका का नहीं बल्कि था इस देश का हाथ, खबर लगते ही ईरान में मचा बवाल

आपको बता दें कि ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी तीन जनवरी को बगदाद इंटरनेशनल एयर पोर्ट के करीब अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे गए थे।

Related News