इरफान पठान ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- ‘क्रिकेट शुरू हुआ तो भारतीय टीम…’

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को कोविड-19 संकट के बाद क्रिकेट शुरू होने पर अपने गेंदबाजों की चोटों को लेकर काफी सतर्क रहना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 25 मार्च के बाद से अभ्यास नहीं किया है। कोविड-19 संकट के बाद तब से पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पिछले महीने प्रैक्टिस शुरू की थी।

खबर के मुताबिक, इरफान पठान ने कहा कि आईपीएल टीमों समेत सभी टीमों को गेंदबाजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना ज्यादा होगी।

इरफान पठान ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा कि चोटों का प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। हमें गेंदबाजों पर फोकस करना होगा।’ आईसीसी ने भी हाल ही में गेंदबाजों के लिए खास दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि टीमों को गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर सजग रहना होगा। पठान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य थे।

पढि़ए-इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने कहा- कप्तान कोहली की ट्रेनिंग देखकर मुझे शर्म महसूस हुई और॰॰॰

Related News