img

क्या आपने कभी यह प्रश्न सोचा है? जेसीबी और स्कूल बस का कलर हमेशा पीला (यलो) ही क्यों होता है? नीला और लाल या कोई अन्य कलर में क्यों नहीं होता हैं। आईये जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में।

चाहे स्कूल बस हो या जेसीबी जिसे हम हर दिन देखते हैं, हम कभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि उनका रंग पीला क्यों होता है। हर रंग की अपनी-अपनी खूबी होती है। पीला कलर बहुत अहम है।

बता दें कि पीला कलर कहीं से भी आसानी से दिख जाता है। दिन हो या रात हमें पीला रंग ही दिखाई देता है। यही कारण है कि हर किसी को सड़क से स्कूल बस या जेसीबी दिख जाती है. सड़क पर अन्य वाहनों को सचेत करने के लिए बसों और जेसीबी को पीला कलर दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार पीला कलर ज्ञान और विद्या का, सुख और शांति का, अध्ययन, विद्वता, योग्यता, एकाग्रता एवं मानसिक व बौद्धिक उन्नति का प्रतीक है. ये कलर मन को प्रफुल्लित और आकर्षित करता है।

--Advertisement--