img

आर मीणा, भरोसी जाटव, जौहरीलाल मीणा और वेद प्रकाश सोलंकी का पत्ता साफ हो सकता है। जी हां, मरुधरा में 2023 का माहौल है और उससे पहले कांग्रेस की बाकी पांच नामों की लिस्ट का इंतजार भी है। जिसको लेकर कल दिल्ली की सीईसी में मंथन हुआ, पर सिर्फ मंथन शांति धारीवाल, महेश जोशी और राजेंद्र राठौड़ पर ही नहीं बाकी कई सीटों और चेहरों पर हुआ जिसमें जिनके टिकट पर तलवार लटकी है।

सूत्रों के अनुसार, उनमें पायलट समर्थक वेद प्रकाश सौलंकी, खिलाडी लाल बैरवा, पीआर मीणा और भरोसीलाल जाटव, जौहरीलाल मीणा का नाम भी सामने आ रहा है। तो वहीं जानकारी के अनुसार सुनील की रिपोर्ट के आधार पर खड़गे और राहुल गांधी पैनल में से नाम तय करेंगे। ऐसे में आज कभी भी चौथी सूची 65 से 70 नामों की जारी हो सकती है।

तो वहीं पार्टी हाईकमान की आज फिर से बैठक भी होने जा रही है। कल की बात की जाए तो गौरव गोगोई की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 105 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर विरोधाभास की स्थिति बनी रही। बता दें कि उपर लिखे नेताओं को लेकर कांग्रेस असमंजस में है कि किस पर दांव खेला जाए।  

--Advertisement--