हमारे देश में रावण का पुतला जलाकर विजयदशमी पर्व की धूम हर जगह मचेगी किंतु यूपी के हमीरपुर जनपद में एक गांव ऐसा भी है जहां इस दिन रावण का पुतला दहन नहीं किए जाने का रिवाज है। इसके उलट इस जगह रावण को पूजा जाता है।
हमीरपुर के मुस्करा ब्लाक क्षेत्र के बिहुंनी कला गांव में विजयदशमी के पर्व पर गांव के लोग रावण की पूजा करते हैं। हजारों की जनसंख्या वाले इस गांव में रावण की बड़ी मूर्ति भी स्थापित है। दशहरा पर्व को लेकर यहां रावण की मूर्त को रंग रोगन कर पूजा करते आ रहे हैं।
गांव के सरपंच के अनुसार, यहां विजयदशमी पर्व पर यहां रावण की पूजा की धूम मची हुई है। गांव के लोग बड़े ही श्रद्धाभाव से रावण की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
यहां के लोगों ने बताया कि बिहुंनीकला गांव में 10 फुट ऊंची और बीस हाथ वाले रावण की मूर्ती है। तो वहीं मुकुट में घोड़े जैसी आकृति भी बनी हुई है। रावण की मुख्य सिर के साथ साथ 9 सिर भी प्रतिमा में लगे हैं।
पास में रहने वाले एक पंडित का कहना है कि रावण बड़ा विद्वान था। उसके बेइज्जत नहीं करना चाहिए। इसीलिए इस गांव में रावण का पुतला दहन नहीं किए जाने का रिवाज कायम है।
--Advertisement--