Up kiran,Digital Desk : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
ट्रेलर में क्या है खास?
करीब 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में थलापति विजय एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं, जिसे लेकर सस्पेंस बना रहता है। वह आर्मी ऑफिसर हैं या किसी मिशन पर निकले एक आम आदमी—यह ट्रेलर में साफ नहीं किया गया है।
कहानी तब मोड़ लेती है जब उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होता है। इसके बाद विजय अपने अंदाज में इंसाफ और देश की रक्षा के लिए खड़े होते हैं। इसी दौरान बॉबी देओल की एंट्री होती है, जो देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते नजर आते हैं। इसके बाद एक्शन, टकराव और देशभक्ति से भरे सीन ट्रेलर को दमदार बना देते हैं।
कलाकारों की झलक ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
ट्रेलर में थलापति विजय पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आते हैं। उनके लुक और बॉडी लैंग्वेज पर खास मेहनत दिखती है। वहीं बॉबी देओल का विलेन अवतार काफी खतरनाक और प्रभावशाली लग रहा है।
इसके अलावा ट्रेलर में प्रकाश राज, नस्सर, पूजा हेगड़े और प्रियमणि की भी झलक दिखाई गई है, जिससे फिल्म की स्टारकास्ट और मजबूत नजर आती है।
फैंस के रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के रिएक्शन आने लगे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “आखिरी बार थलापति… दिल भर आया।”
दूसरे ने कमेंट किया, “थलापति फायर लग रहे हैं।”
वहीं एक फैन ने लिखा, “मैं उत्तर भारत से हूं, लेकिन थलापति का बड़ा फैन हूं।”
‘जन नायकन’ से जुड़ी अहम जानकारी
फिल्म ‘जन नायकन’ का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है। खास बात यह है कि यह थलापति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। इसके बाद वह अभिनय से दूरी बनाकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं।
फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायण ने KVN प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। इसमें पूजा हेगड़े, मामिता बैजू, बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियमणि और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आएंगे।
‘जन नायकन’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु में ‘जन नायकुडु’ और हिंदी में ‘जन नेता’ नाम से रिलीज की जाएगी।
_218957890_100x75.png)
_1970557716_100x75.png)
_659276816_100x75.png)
_2119838540_100x75.png)
_572836184_100x75.png)