इस प्रदेश में हुआ जनता कर्फ्यू जैसा हाल, 31 जनवरी तक बढ़ाई गई पाबंदियां

img

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में लगाई गई पाबंदियों की अवधि 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इस संबंध में 29 दिसंबर को परिपत्र जारी किया गया। परिपत्र में कहा कि प्रदेश में महामारी के फैलने का खतरा है। इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात कदम उठाए जा रहे है और राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं।

Lockdown 1

जिसमें बताया गया कि जिन गतिविधियों को वक्त-वक्त पर अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी। वहीं न्यू ईयर की तैयारियों पर महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत होटल, पब, रेस्टोरेंट और बार रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। सार्वजनिक जगहों पर 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

आपको बता दें कि गत कुछ महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील दी है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने पूजा स्थलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के नये वैरिएंट का फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

Related News