img

झारखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों बहुत सारे गुलदस्ते भेंट मिल रहे है, जिसके वजह से वो अब परेशान हो चुके है. इसके बाद उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो अब किसी से महंगे फूलों के गुलदस्ते भेंट में नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है वो उन्हें गुलदस्ता गिफ्ट करने की जगह किताबें भेंट करें।


आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन की इस अपील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपील की थी कि शुभकामना के रूप में बुके देने के बजाय पुस्तक भेंट करें, क्योंकि पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने उस रिपोर्ट के सही बताया जिसमें उन्होंने लोगों को गुलदस्ते के बजाए किताबें उपहार में देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हां, मैंने यह फैसला किया क्योंकि लोग गुलदस्ता देते हैं जो महंगे भी होते हैं। मैंने निर्णय लिया लोग जो किताब मुझे देंगे मैं उससे एक पुस्तकालय बनाउंगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

आपको बता दें कि जून, 2017 में पीएम मोदी ने कोच्चि में पीएन पनिकर राष्ट्रीय पठन दिवस समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शुभकामना स्वरूप पुष्प गुच्छ देने के बजाय पुस्तक भेंट करें। इस तरह का कदम बड़ा बदलाव ला सकता है। पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है।

उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हुआ सुरक्षाबलों से भरा विमान, डेढ़ दर्जन की मौत

--Advertisement--