झारखंड। झारखण्ड (Jharkhand) के गढ़वा जिल में धर्म बदलकर धोखे से हिन्दू लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है।यहां आफताब अंसारी नाम के एक मुस्लिम युवक ने खुद को पुष्पेंद्र सिंह बताकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की रहने वाली एक हिंदू युवती से शादी कर ली। शादी के चार साल बाद युवती को जब अपने पति के असली नाम और धर्म का पता चला तो उसने गढ़वा के मेराल थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज कराने के लिए उसे झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के थानों के चक्कर काटने पड़े।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि वो सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमा गांव की रहने वाली है। आरोपी युवक आफताब अंसारी उर्फ़ पुष्पेंद्र ने कुछ साल पहले उसके गांव में दवा की दुकान खोली थी। इस दुकान पर आते जाते उन दोनों के बीच प्रेम हो गया। उस समय आफताब ने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह बताया था। युवती ने बताया कि वह भी उसी की जाति की है।
युवती ने बताया कि इसके बाद उन दोनों ने साल 2018 में रॉबटर्सगंज के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों मिजार्पुर में किराए के मकान में रहने लगे। युवती के मुताबिक शादी के कुछ महीने बाद वो गर्भवती हो गई तो उसके पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और वह उसे छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों साथ फिर से रहने लगे। इसी बीच उसके पति यानी की आफताब की नानी की मौत हो गई तो वो उसे लेकर गढ़वा के मेराल स्थित अपने गांव सोहबरिया आ गया। यहां जब उसने नानी के अंतिम संस्कार का तौर तरीका देखा तो उसे समझ आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है। (Jharkhand)
इसके बाद भी आफ़ताब उर्फ़ पुष्पेंद्र उसे गुमराह करता रहा और खुद को हिंदु और उसकी ही जाति का बताता रहा। पिछले साल उसने एकबच्ची को जन्म दिया। इसी दौरान एक दिन उसने पति के पर्स में उसका आधार कार्ड देखा तो उसमें उसका नाम आफताब अंसारी नाम लिखा था। बस तभी से वह वो इंसाफ के लिए भटक रही है। पीड़िता ने बताया कि पहले वह मेराल थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इसे उत्तर प्रदेश का मामला बताकर लौटा दिया।(Jharkhand)
इसके बाद वह वो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चोपन थाने में अपनी शिकायत लेकर गई तो वहां कहा गया कि इसकी एफआईआर झारखंड में ही दर्ज होगी। इस पर मंगलवार को एक बार फिर वो झारखंड पहुंची और नगरऊंटारी अनुमंडल के एसपीडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताई तब जाकर एसडीपीओ के निर्देश पर मेराल थाने में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के मुताबिक उसे बार-बार जान से मारने की भी धमकी मिल रही है। हालांकि अब स्थानीय पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है।(Jharkhand)
Lakhimpur Kheri: गैंगरेप के बाद दो नाबालिग बहनों की हत्या कर पेड़ से लटकाया, 6 अरेस्ट
--Advertisement--