img

यदि आप रिलायंस जियो कंपनी के प्रीपेड यूजर हैं और सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो आज हम आपको Jio 119 प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। 119 रुपए के प्लान में क्या है खास और 119 रुपए के रिचार्ज पर कितने दिन की वैधता, कितने जीबी डेटा और कितने SMS मिलेंगे? आईये जानते हैं।

इस 119 रुपए के जियो रिचार्ज प्लान के साथ, आपको रिलायंस जियो से प्रति दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। एक बात ध्यान देने वाली है कि आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपके प्लान में उपलब्ध हाई स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। अनलिमिटेड एसटीडी और फ्री लोकल कॉलिंग और 300 एसएमएस बिना डेटा के दिए जाते हैं।

इस 119 रुपए वाले जियो प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान आपको 14 दिनों की वैलिडिटी देगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है, इस हिसाब से आपको इस प्लान के साथ कुल 21 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

ये प्रीपेड प्लान आपको कई अतिरिक्त लाभ देगा जैसे कि Jio ऐप्स जैसे Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud और Jio Security तक मुफ्त मिलेगा।

आपको बता दें कि एयरटेल के पास 119 रुपए का कोई प्लान नहीं है, 155 रुपए वाले एयरटेल प्लान में कंपनी सिर्फ 1 जीबी डेटा देती है, मगर इस प्लान की वैलिडिटी जियो से ज्यादा है। जियो का प्लान 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, मगर एयरटेल के प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

--Advertisement--