कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के पांडू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में बड़ी लापरवाही समने आई है। पता चला है कि यहां पर करंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए भींगकर सड़ गए हैं। खबर के सामने आते ही बैंक के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उनके स्थान पर नए अफसरों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तीन महीने पहले सामने आये नोट सड़ने के मामले को बैंक अधिकारियों ने दबा दिया था लेकिन ऑडिट के दौरान इसका खुलासा हो गया।(PNB)
बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन (PNB) ने चेस्ट में रकम की कमी का हवाला देकर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि किसी भी बैंक में ये अपनी तरह का अजीबो-गरीब मामला है। फ़िलहाल बैंक अफसर इस बारे में कुछ बोलने से बच रहे हैं। वहीं दो दिन पहले चेस्ट रूम का चार्ज संभालने वाले पवन चोपड़ा ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं बोला लेकिन बाद में कहा कि नोट सड़ने की घटने के बाद चार लोगों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई। चेस्ट रूम में बरसात का पानी लीक होने की वजह से नोट सड़ गए।
अफसरों ने दबा लिया मामला
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पांडव नगर शाखा की करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए गलने के मामले की जांच करने के लिए आज बनारस से भी एक टीम आई हुई है। दरअसल तीन महीने पहले हुए इस वाकये की भनक बैंक अधिकारियों ने किसी को भी नहीं लगने दी। जुलाई महीने के अंत में आरबीआई ने करंसी चेस्ट का ऑडिट किया तो मामला खुला। इसके बाद वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट देवीशंकर समेत चार अफसरों को निलंबित किया गया।
बताया जा रहा है कि आरबीआई अधिकारियों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक शाखा की करंसी चेस्ट का निरीक्षण किया था। अभी जांच टीम पता लगा रही हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में नोट सड़ और गल गए लेकिन अधिकारियों को पता कैसे नहीं चला, या कही ये कोई बड़ा घोटाला तो नहीं है। (PNB)
Jitiya Vrat: कल से है 35 घंटे का निर्जला व्रत, जान लें पूजा विधि और पारण का समय
--Advertisement--