JNVST RESULT 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के कक्षा 6 का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से चेक करिये Jnv Result

img

JNVST Result 2021: देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों(NVS) के लिए नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट-2021 (जेएनवीएसटी 2021) के नतीजों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि अभिवाकों को कक्षा 6 के रिजल्ट (check jnv result 2021 class 6) का काफी दिनों से इंतज़ार था.

आपको बता दें कि जेएनवीएसटी(JNVST) 2021 में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स या अभिभावक अपने बच्चे या वार्ड के नतीजे एनवीएस(NVS) की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर दिये गये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं. आपको बता दें कि कक्षा 6 के रिजल्ट के लिए आपको रोल नंबर एवं छात्र की जन्म-तारीख के विवरण रिजल्ट पेज पर भरने होंगे। JNVST की कक्षा 6 के लिए परीक्षा 11 अगस्त को कराई गई थी.

(JNV) कक्षा 6 के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

आपको बता दें कि इसके साथ जेएनवीएसटी (JNVST) 2021 के लिए कक्षा 11 में एडमिशन के लिए अनौपचारिक रूप से चयनित किये गये स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। छात्र ये ध्यान दें कि कक्षा 11 के लिए अनंतिम चयन सूची लैटरल इंट्री या ऐडमिशन के लिए हैं. NVS के रूल के मुताबिक ये लिस्ट क्लास 10 में स्टूडेंट के प्रदर्शन पर तैयार की गई है.

Related News