Interview Tips: क्या आप जॉब इंटरव्यू की कर रहें है तैयारी तो हमारी ये जानकारी से आपकी नौकरी मिलना तय हो जाता है। बताते चलें कि जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले कपड़े, से लेकर मेकअप तक व जूलरी तक सब कुछ नपा-तुला होना चाहिए, क्योंकि कई कई बार देखा गया है कि आपकी छोटी सी गलती की वजह से आपका सेलेक्शन नहीं हो पाता।
तो आइऐं जानते है, आग आप जॉब इंटरव्यू देने जाते हैं, तो क्या सावधानी बरतें अपको बतादें कि आपके नॉलेज के साथ ही पूरी पर्सनैलिटी को भी स्कैन किया जाता है, ऐसे में जरूरी होता है कि आप पहले से ही सभी तैयारियां कर लें।
कपड़े, से लेकर मेकअप और जूलरी तक सब कुछ नपा-तुला होना चाहिए, क्योंकि कई बार आपकी छोटी सी गलती की वजह से आपका सेलेक्शन नहीं हो पाता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आपको जॉब इंटरव्यू में जानें से पहले जरूर ध्यान रखना चाहिए।
1. कपड़ों का चयन
जॉब इंटरव्यू देने में सबसे महत्वपूर्ण होता है कपड़ों का चयन इस दौरान ये भी याद रखें की आप किस क्षेत्र में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं। अगर आप कॉरपोरेट क्षेत्र में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो आप फार्मल कपड़े पहनकर जाएं। अगर आप किसी मॉडलिंग या दूसरी क्रिएटिव जॉब के लिए जा रही हैं, तो पिर आप अपने कपड़ों में प्रयोग कर सकती हैं।
2. सही हेयर स्टाइल का चयन
जॉब इंटरव्यू पर जाने से पहले सही हेयर स्टाइल का चयन बेहद जरूरी है। आप साधारण सी पोनी टेल बना सकती हैं या चाहें तो बालों को खुला भी रख सकती हैं। इंटरव्यू में कभी भी भारी-भरकम हेयर स्टाइल बनाकर नहीं जाएं।
3. अनकंफर्टेबल हील्स और शूज
कई बार आप ड्रेसेस से मैच करने लिए हील्स पहन लेती हैं, लेकिन काफी समय तक हील्स को पहनकर रखना दर्द भरा हो सकता है, जो आपके चेहरे पर नजर आने लगता है और आप सहज महसूस नहीं कर पाते। इसलिए इंटरव्यू पर जानें से पहले फुटवेयर का सलेक्शन अपने आराम को ध्यान में रखकर करें।
4. हल्का मेकअप करें
इंटरव्यू में जाते समय लड़कियों को बिल्कुल हल्का मेकअप करना चाहिए। इस दौरान लिपस्टिक के कलर का विशेष ध्यान रखना चाहिए कभी भी इंटरव्यू में ज्यादा डार्क कलर की लिपस्टिक नहीं लगाएं।
5. बहुत तेज खुशबू वाले परफ्यूम
परफ्यूम लगाना सभी को पसंद होता है लेकिन कभी भी बहुत तेज खुशबू वाले परफ्यूम को लगाकर इंटरव्यू में नहीं जाएं। हो सकता है वहां मौजूद लोगों को परफ्यूम खुशबू पसंद नहीं आए या फिर किसी को तेज खुशबू से एलर्जी हो जिससे परेशानी हो सकती है।
Viral Video: वायरल हुई घड़ियाल-एनाकोंडा की लड़ाई का वीडियो, Users पूछ रहे-‘जीता कौन’?
Ind vs Eng: विराट कोहली ने पंत-हार्दिक की बैटिंग को लेकर कही ऐसी बात, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
--Advertisement--