img

उत्तर प्रदेश पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का झगड़ा अब सार्वजनिक मंच पर है। कुछ पुराने ऑडियो और वीडियो वायरल हुए और इस वजह से पति पत्नी का ये झगड़ा अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्योति ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अपने पति आलोक और उनके परिवार पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप के तहत केस दर्ज करवाया। इस मामले में अब ज्योति मौर्य से पूछताछ हो चुकी है।

पुलिस ने ज्योति से कहा है कि वो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत भी दिखाए ताकि उन की पुष्टि की जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ज्योति और उनके पक्ष के लोगों से पूछताछ कर ली है। अब आलोक मौर्य और उनके परिवार से पूछताछ की जानी है।

महिला ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति यानी आलोक मौर्य और उनके परिवार के लोग फॉर्चुनर कार की मांग कर रहे थे। कहा कि ना देने पर इन लोगों ने उनके फोटो का क्लोन लिंक किया और ऑडिटिंग करके गंदी फोटो और वीडियो बनाई।

ज्योति का आरोप है कि उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा था। ज्योति मौर्या ने पच्चीस को कुछ सबूत भी दिए हैं। पुलिस ने बताया है कि अभी तक मिले सबूतों की जांच की जा रही है। महिला एसडीएम की कुर्सी जा सकती है।

 

--Advertisement--