JNU पर उठ रहे सवाल का कन्हैया ने ऐसे दिया जवाब, फीस वृद्धि पर प्रदर्शन अभी भी जारी

img

दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र फीस कम करने वाली मांग पर अड़े हुए है. वहीं छात्र इस बात से खासा नाराज़ है कि उन पर गलत तरीके से लाठी चार्ज किया और फ़र्ज़ी केस में फसाया जा रहा है. वहीं इसी बीच आज JNU छात्रसंघ के सदस्य केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की कमेटी से मिलेंगे और अपनी मांग पर चर्चा करेंगे। लेकिन इस विवाद में यूनिवर्सिटी छात्रों पर भी सवाल किए जा रहे है. जिसका जवाब देने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्य्क्ष कन्हैया कुमार सामने आए।

आपको बता दें कि कुछ लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि टैक्सपेयर्स के पैसों पर ये छात्र कब तक पढ़ेंगे और साथ ही कई और सवाल भी किये गए. इस बीच JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग JNU का नाम बदनाम कर छात्रों का भविष्य खराब करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल भी किया कि अगर JNU की सब्सिडी पर सवाल हैं तो सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी से दिक्कत क्यों नहीं है.

JNU: फीस विवाद अब तक थमा नहीं, आज नेत्रहीन छात्र करेंगे प्रदर्शन

एक न्यूज़ चैनल से वार्ता करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद हो रहा है, तो टैक्स के पैसे से पीएम के लिए 4 करोड़ की कार, गुजरात सीएम के लिए 192 करोड़ का प्लेन क्यों खरीदना चाहिए. सांसदों को सब्सिडी का खाना, लुटियंस जोन में फ्री में घर क्यों मिलना चाहिए, अगर टैक्सपेयर के पैसे का ही सवाल है.

वहीं इस दौरान छात्रों के उम्र पर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उम्र पर सवाल उठाना गलत है, जो भी PHD करेगा उसे 30 साल लगेंगे. अगर ये गुनाह तो 33 साल में पीएम MA करे तो वाहवाही क्यों है. कन्हैया कुमार बोले कि अगर कोई भी देश दूसरे देशों के साथ संबंध स्थापित करना चाहता है तो उसके लिए इंटरनेशनल स्टडी की जरूरत है, JNU एकमात्र यूनिवर्सिटी है जहां पर ये सुविधा है.

बता दें कि कन्हैया ने आगे कहा कि फीस बढ़ोतरी तो बस एक दिखावा है कुछ लोग सिर्फ एक बात का उदाहरण बना पूरी यूनिवर्सिटी को तबाह करना चाहते हैं. आज यूनिवर्सिटी में 100 में से 40 ऐसे छात्र हैं जो बढ़ी हुई फीस के साथ पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, यहां कोई खैरात में कुछ नहीं मांग रहा है बल्कि टेस्ट पास करके आए हैं

Related News