नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी में लोग रुपयों की कमी से जूझ रहे हैं। कुछ लोगों की जॉब भी चली गई है तो वहीं बहुतों की सैलरी कट के आ रही है। इस स्थिति में भी लोगों के बैंक खाता खाली हैं। हालांकि, यदि बैंक खाते में 342 रुपए है तो 31 मई के बाद आपको 4 लाख रुपए तक की सुरक्षा मिल सकती है। बहराहल, आइए जानते हैं कि आखिर कैसे मिलेगी सुरक्षा।
दरअसल, केन्द्र सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में सस्ते प्रीमियम वाली 2 योजनाएं चलाई थीं। ये प्लॉन हैं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)। PMJJBY जीवन बीमा स्कीम है, वहीं पीएम सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है।
इन दोनों योजना की बात करें तो आपको क्रमश: 330 रुपए और 12 रुपए का प्रतिवर्ष प्रीमियम देना होगा। वहीं, कुल मिलाकर 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर होगा। मतलब ये कि अगर आप इन दोनों स्कीम्स का फायदा लेना चाहते हैं तो प्रीमियम कुल मिलाकर महज 342 रुपये सालाना पड़ेगा। ऐसे आप चार लाख रुपए हासिल कर सकते हैं।
पढि़ए-कोविड-19 से जंग में दुनिया ने जिस ‘हथियार’ को ठुकराया, उसी को आजमाएगा हिंदुस्तान
--Advertisement--