केजरीवाल सरकार ने शुरू किया ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान, जानें इसके पीछे का गणित

img

नई दिल्ली॥ दिल्ली सरकार ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के विषय में सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा की।

Kejriwal

सीएम ने कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत घर के पास वाले पोलिंग बूथ पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

सीएम ने कहा कि यदि टीके की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में दिल्ली के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। दिल्ली सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत उनके कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का स्लॉट मुहैया कराएंगे। जिसके बाद उसी स्थान पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जहां उस व्यक्ति का पोलिंग बूथ होगा।

केजरीवाल प्रशासन का दावा है कि हर हफ्ते 70 वार्ड में अभियान चलाया जाएगा। चार हफ्ते में कुल 280 वार्ड में ये अभियान पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। जिसके लिए सरकार की तरफ से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ई रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की वैक्सीन सरकार के पास सुलभ होने के साथ ही उनके लिए भी ऐसा ही अभियान चलाया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 57 लाख वैक्सीन की डोज़ ही लग पाई है। वैक्सीन की कमी होने की वजह से 18 से 44 साल वाले लोगों के टीकाकरण को फिलहाल स्थगित करना पड़ा है । अब दिल्ली सरकार 45 प्लस वाले लोगों पर फोकस कर रही है।दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है ।

Related News