img

KTM Moto GP Edition: देश में लोकप्रिय बाइक रेस मोटो जीपी (Moto GP) का रोमांच अगले साल देखने को मिलेगा. यह रेस पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर है. इस कारण दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां लगातार मोटो जीपी एडिशन में अपनी बाइक्स की लॉन्चिंग कर रही हैं. इसी को देखते हुए दिग्गज स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने अपनी दो मोटरसाइकिल्स का मोटो जीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है. इनमें सुपरस्पोर्ट बाइक आरसी 390 (RC 390) और आरसी 200 (RC 200) शामिल हैं. इन बाइक्स की कीमतों को को बहुत ही आकर्षक रखा गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

KTM RC 390 में एक 373cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 43 hp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 37 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. जबकि KTM RC 200 में एक 199cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 25.4 hp की मैक्सिमम पावर और 19.5 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है. दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

कितनी है कीमत?

केटीएम की नई आरसी 390 जीपी एडिशन (KTM RC 390 GP edition) की एक्स शोरूम कीमत 3,16,070 रुपये और आरसी 200 जीपी (KTM RC 200 GP edition) की एक्स शोरूम कीमत 2,14,688 रुपये तय की गई है. ये दोनों ही बाइक्स में पॉवरफुल परफॉर्मेंस और बेहद प्रीमियम लुक देखने को मिलता है. ये दोनों बाइक्स स्पीड को पसंद करने वाले लोगों को ज्यादा आकर्षित करेंगी.

कैसा है नए एडिशन का लुक

दोनों बाइक को KTM के सिग्नेचर माने जाने वाले ऑरेंज कलर में फिनिशिंग दी गई है. साथ ही इस पर लगे काले रंग के स्टीकर बाइक को आकर्षक लुक देते हैं. इसके अलावा इस बाइक में सब कुछ पहले जैसा ही है.

 

यह भी पढ़ें –Political News : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए शशि थरूर 30 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, पवन बंसल ने भी खरीदा फॉर्म

Shardiya Navratri 2022: ये हैं मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिर, नवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़

Shardiya Navratri: दुर्गा सप्तशती के ये मंत्र दिलाते हैं धन, सौभाग्य और सफलता, जरूर जपें

Petrol Diesel Price, 76.77 डॉलर प्रति बैरल पर आया कच्चा तेल, जानें अपने शहर का नया रेट

--Advertisement--