img

कुशीनगर 10 अक्टूबर 2022 , Kushinagar dengue prevention awareness program News. डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जहां सतर्कता और जागरूकता बढ़ा दी है , वहीं निरोधात्मक कार्यवाई भी तेज कर दी गयी है। इसके लिए मलेरिया विभाग की टीम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर से लेकर गांव तक जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को हर रविवार, मच्छर पर वार’ स्लोगन के बारे में समझाया जा रहा है।

वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डाॅ.आरके गुप्ता ने बताया कि जनसमुदाय को जागरूक करने के साथ ही जगह-जगह निरोधात्मक कार्यवाई भी की जा रही है। जहां भी डेंगू के केस निकल रहे हैं, वहां आसपास के 50 घरों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है। फागिंग और छिड़काव भी कराया जा रहा है। संभावित रोगियों की किट से जांच कराई जाती है। इनफार्मेशन, एजुकेशन और कम्यूनिकेशन ( आईईसी) के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मलेरिया निरीक्षक विजय गिरी ने बताया कि डेंगू मरीज के त्वरित इलाज के जिला संयुक्त चिकित्सालय में आठ बेड तथा 14 सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पांच-पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। (Kushinagar dengue prevention awareness program News)

डेंगू से बचाव के लिए सावधानी (Kushinagar dengue prevention awareness program News)

जिला निरीक्षक ने जन समुदाय से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कूलर, फ्रीज, गमले, टायर और पशुओं के नाद में जलजमाव न होने दें। इन पात्रों में पानी बदलते रहें। नालियों व जल भराव वाले स्थानों पर जला हुआ मोबिल डाल दें। ()Kushinagar dengue prevention awareness program News(

डेंगू के लक्षण
-तेज बुखार आना।
-शरीर पर चकत्ता निकलना।
-नाक से खून आना।
-कभी कभी बेहोशी आ जाना।
-हाथ-पैर के जोड़ों एवं मांस पेशियों में दर्द होना।

डेंगू की रोकथाम के लिए की गयी कार्यवाही (Kushinagar dengue prevention awareness program News)

-जिले के 53 गांवों और 14 मोहल्ले में निरीक्षण
– टीम ने किया कुल 2385 घरों का निरीक्षण।
– ज़िले में 49 घरों में पाए गए लार्वा धनात्मक
-जिले में 6973 कंटेनर्स का किया गया निरीक्षण
– कुल 27 कंटेनर्स में पाए गए लार्वा धनात्मक
– कुल 572 स्थानों पर किया गया सोर्स रिडक्शन
-कुल 53 गांवों और 14 मोहल्ले में कराई गई फागिंग
– प्रशिक्षित किए गए कुल 51 अध्यापक
– प्रशिक्षित की गयीं 3517 आशा कार्यकर्ता

डेंगू केस के वर्षवार स्थिति
वर्ष——–केस
2017——21
2018——16
2019——12
2020—–04
2021—–05
2022—–28
(वर्ष 2022 का आकड़ा 01 जनवरी 2022 से 7 नवम्बर 2022 तक)

जागरूक किए जा रहे ग्रामीण (Kushinagar dengue prevention awareness program News)

आशा कार्यकर्ता ऊषा देवी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को फ्रीज , कूलर का पानी बदलते रहने, घर के पास टायर, नाद या अन्य किसी बर्तन में पानी जमा न होने देने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। मच्छरदानी का प्रयोग करने और पूरी बांह की कमीज पहनने को भी कहा जा रहा है। (Kushinagar dengue prevention awareness program News)

 

Jio Unlimited Calling Plan: यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा Jio का ये Unlimited कॉलिंग प्लान, साथ में मिल रहा 56 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट

Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में उठापटक जारी, चेक करें अपने शहर का दाम

India Vs England T20 World Cup: सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने

Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाया परेशान करने का आरोप, कोर्ट ने कहा- अगर सबूत थे तो अरेस्ट क्यों नहीं किया?

Corruption game in UP cooperative : फर्जी डिग्री धारी सुभाष चन्द्र पांडेय का सच उजागर पर क्यों रूक रही कार्रवाई?

--Advertisement--