
बिहार ।। राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी में तूफान मचा हुआ है। वह पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
तेज प्रताप का कहना है कि ऐश्वर्या की सोच, विचारधारा सब बहुत अलग है, वो नार्थ पोल है औऱ मैं साउथ पोल इसलिए हमारा साथ रहना बहुत ज्यादा मुश्किल है। तेज प्रताप यादव ने 13 (1) (1a) हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। बता दें कि दोनों की शादी को अभी 6 महीने ही हुए हैं।
पढ़िए- खुलासा- इन 3 कारणों के चलते लालू के बेटे तेज प्रताप ले रहे हैं पत्नी ऐश्वर्या से तलाक
वहीं तेज प्रताप ने रविवार रात में अपने पिता लालू प्रसाद से रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात की। जहां उन्होंने अपनी सारी बातें अपने बता दीं लेकिन लालू ने भी अपने बेटे को रिश्ता बचाए रखने की ही सलाह दी, लालू ने कहा कि बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई, समझा बबुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके जवाब में तेज प्रताप बोले-उसके साथ नहीं रहना है मुझे, लालू प्रसाद लगातार समझाने-मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन तेजप्रताप चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे लेकिन अंत में यही कहा कि अब वो तलाक की अर्जी को वापस नहीं लेंगे।
बेटे की स्थिति देखकर लालू यादव भी चुप हो गए औऱ बोले कि अच्छा जा हम आईब त बात होई। यह भी बोले, रात में पटना ना जईह बबुआ। साथ आए लोगों को निर्देश दिया कि तेजप्रताप का ख्याल रखें और इसी वजह से तेज प्रताप लौटते वक्त पटना नहीं गए और गया में ही रूक गए।