img

डेस्क. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग अब पूरी दुनिया में हो चुकी है। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भी विराट के फैन बन चुके हैं, इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम भी दर्ज है। लारा ने विराट को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना किए जाने पर भी अपना पक्ष रखा है।

विराट कोहली

लारा ने कहा, ‘विराट कोहली आज के दौर में जो भी कर रहा है वो असाधारण है। इसमें उसके रन बनाने की गति, फिटनेस का ध्यान रखना और कई अलग-अलग चीजों को महत्व देना शामिल है। मौजूदा समय में खेल के इस नेतृत्वकर्ता को देखना अच्छा है।’ कृष्णपत्तनम पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए पहुंचे लारा ने कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर चर्चा करने से इनकार कर दिया।

लारा ने कहा, ‘अगर आप सचिन और मेरी बात करेंगे तो आपने हमारे बारे में काफी पढ़ा होगा और आप कई बार दोनों की तुलना के बारे में सुनते थे लेकिन हमारे लिए कभी भी ये महत्वपूर्ण नहीं रहा। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कोहली भी ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देता है। हर कोई अलग-अलग दौर में खेला और आपको सबका सम्मान करना चाहिए।’

विराट ने हाल ही में लगातार शानदार रन बनाए हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट और वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला खूब चला। विराट को फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।