इस्लामाबाद। पिछले कुछ दिनो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी मुश्किलों से घिरे हुए है। वहीं वे अपने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था को दुरूस्थ करने करने लिए नई योजना की तैयारी कर रहें है। हालांकि, यह अलग बात है कि उनकी कोई भी कोशिश अब तक रंग नहीं ला पाई है।
सेंसेक्स में 114 अंकों की हुई बढ़त, आईटी, मेटल व फार्मा के शेयर में दबाव, उतार-चढ़ाव जारी
इन्हीं कवायदों के तहत उनकी सरकार ने अब विदेशी और पाकिस्तानी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपनी बहुमूल्य लेकिन बेकार पड़ी राज्य संपत्तियों को बेचने का फैसला किया है। यही नहीं इस कवायद से नकदी संकट से भी निपटने की योजना है। पीएम इमरान ने कहा है कि जन कल्याण परियोजनाओं के लिए धन संग्रह को लेकर बेशकीमती सरकारी संपत्तियों को बेचा जाएगा।
हिलाहवाली: विधानसभा में लगी भीषण आग, उठी तेज लपटों से…, साजिश की संका
दुर्भाग्य से पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण इन बहुमून्य संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने कहा कि अरबों रुपये की संपत्ति होने के बावजूद, केंद्र के विभिन्न सरकारी संस्थान हर साल अरबों रुपयों के घाटे में हैं। इस कवायद में बाधा नहीं पहुंचे इसके लिए इमरान ने चेतावनी दी की गैर इस्तेमाल वाली इन सरकार संपत्तियों की पहचान के काम में रोड़ा बनने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।http://www.upkiran.org
--Advertisement--